![ये हैं वो पांच App, जो कोरोना से जंग में बनेंगे आपके सारथी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/13/804790-coronaapps.jpg)
ये हैं वो पांच App, जो कोरोना से जंग में बनेंगे आपके सारथी
Zee News
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 'Digital India'की पहल आज कोरोना काल में हमारे लिए बहुत लाभदायक साबित हो रही है. आज हम आपको पांच ऐसी App के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी कोरोना से बचाव में मदद करेंगी.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में वैक्सीनेशन भी बहुत तेजी से हो रहा है. इसके बावजूद अभी देश की बड़ी आबादी को वैक्सीन नहीं मिल पाई है. अभी सतर्कता और कोविड गाइडलाइंस का पालन ही एकमात्र उपाय है, जो हमें कोरोना से सुरक्षित रख सकता है. बीते समय में, केंद्र सरकार ने लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ App लांच की हैं. जो आज हमारे लिए कोरोना से जंग में सहायक साबित हो रही हैं.More Related News