
ये शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर! अभी कराएगी और बंपर कमाई, फटाफट चेक करें टारगेट
Zee News
Multibagger Stock 2021: ICICI Bank का शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. ICICI Bank का शेयर इंट्राडे में 8 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1 साल के नए हाई पर पहुंच गया है.
नई दिल्ली: Multibagger Stock 2021: शेयर बाजार के लिए ये साल काफी हलचल भरा है. इसी क्रम में निजी सेक्टर के लीडिंग बैंक ICICI Bank का शेयरों में आज जोरदार तेजी दिख रही है. ICICI Bank का शेयर इंट्राडे में 8% से ज्यादा मजबूत होकर 824 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि यह शेयर इस साल का नया हाई है. यानी निवेशकों को इस शेयर ने बढ़िया रिटर्न दिया है.
अगर पूरे साल की बात करें तो 1 साल में बैंक के शेयर में 100 फीसदी से ज्यादा तेजी आ चुकी है. शनिवार को बैंक ने सितंबर तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे पेश किए हैं जो बाजार को पसंद आए हैं. शनिवार को तिमाही नतीजा के बाद आज सोमवार को शेयर में जमकर बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. कंपनी के नतीजों को देखने के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं. इसके लिए नया टारगेट भी सेट किया है.