'ये लड़की जोरू का गुलाम चाहती है...'करणवीर की ये बात सुनकर फूट-फूटकर रोईं पायल रोहतगी
ABP News
कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' इन दिनों अच्छा-ख़ासा चर्चा में है. कंगना के इस शो में कई नामी स्टार नज़र आ रहे हैं जिनके बीच मुहब्बत की चिंगारी भी दिख रही और नफरत की दीवार भी.
कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' इन दिनों अच्छा-ख़ासा चर्चा में है. कंगना के इस शो में कई नामी स्टार नज़र आ रहे हैं जिनके बीच मुहब्बत की चिंगारी भी दिख रही और नफरत की दीवार भी. हाल ही में ऑल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें टीवी एक्टर करणवीर बोहरा और एक्ट्रेल पायल रोहतगी के बीच ज़ोरदार भिड़ंत होती दिख रही है. बात बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे के ऊपर अलग-अलग तरह के आरोप तक लग डाले. जहां पायल ने करण को महिला विरोधी तक कह डाला तो वहीं पलटर एक्टर ने कहा कि वो एक जोरू का गुलाम चाहती हैं.
प्रोमो में दोनों के बीच ज़ोरदार बहस होती दिख रही है. तभी गुस्से में पायल, करण से कहती हैं 'तुम एक महिला विरोधी (misogynist)इंसान हो'. पायल की बात सुनकर करण कहते हैं 'ये लड़की जो आपके सामने खड़ी है जोरू का गुलाम चाहती है.' करण की ये बात सुनकर पायल बुरी तरह रोने लगती हैं और कहती हैं कि 'तुम मेरे पार्टनर को इन सबके बीच में मत लाओ मैंने भी तुम्हारी पत्नी का ज़िक्र यहां नहीं किया है'.एक्ट्रेस कहती हैं, 'इसकी हिम्मत कैसे हुई मेरे पार्टनर का नाम यहां लेने की, मेरे पर्सनल लाइफ में जाने की'.