ये मुस्लिम लड़की क्यों बनाती है बाल कृष्ण की पेंटिंग
BBC
केरल की रहने वाली जासना सलीम पिछले छह सालों से बाल कृष्ण की पेंटिंग बना रही हैं.
जासना सलीम जब अपने पसंदीदा विषय पर बात करती हैं तो बिल्कुल बच्चों की तरह ख़ुश हो जाती हैं. उनके पसंदीदा विषय हैं बाल कृष्ण जिनके हाथ मक्खन के मटके में हैं और चेहरे पर भी मक्खन लगा हुआ है.
28 साल की जासना सलीम पिछले छह सालों से लगातार यही पेंटिंग बना रही हैं और अब उन्होंने इस पेटिंग को ख़ुद श्रीकृष्ण के मंदिर को भेंट किया है.
बाल कृष्ण को पेंटिंग ख़ुद भेंट करने का सपना पूरा होने से जासना बेहद ख़ुश हैं.
दो दिन पहले जासना ने केरल के 80 साल पुराने उलानाडु श्री कृष्ण स्वामी मंदिर में बाल कृष्ण की पेंटिंग भेंट की थी. ये मंदिर पत्तनमतिट्टा ज़िले के पन्दलम शहर में स्थित है जहां बाल कृष्ण की पूजा होती है.
मंदिर समिति को पता चला था कि उनकी पेंटिंग गुरुवायूर के प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में दी गई थी. तब समिति ने पेंटिंग अपने मंदिर के लिए भी मंगा ली.