ये मशहूर एक्ट्रेस निभाना चाहती हैं Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah की दयाबेन की मां का किरदार, 12 सालों में आज तक नहीं दिखा है चेहरा
ABP News
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Updates: इस शो में एक कैरेक्टर ऐसा है जिसका दर्शकों ने पिछले 12 सालों में ज़िक्र तो खूब सुना लेकिन उन्हें आज तक शो में देखा नहीं गया है. खास बात ये है कि वो शो का अहम हिस्सा भी हैं लेकिन आज तक वो किरदार शो में नजर नहीं आया है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के हर किरदार को आप बखूबी जानते हैं. उन्हें रोज अपनी टीवी स्क्रीन पर देखते हैं और अब तो उनके साथ घर जैसा रिश्ता बन गया है. लेकिन इस शो में एक कैरेक्टर ऐसा है जिसका दर्शकों ने पिछले 12 सालों में जिक्र तो खूब सुना लेकिन उन्हें आज तक शो में देखा नहीं गया है. खास बात ये है कि वो शो का अहम हिस्सा भी हैं लेकिन आज तक वो किरदार शो में नजर नहीं आया है. हम बात कर रहे हैं दयाबेन की मां (Dayaben Ki Maa) के बारे में. जिनका जिक्र अक्सर दयाबेन करती हैं, जिनसे रोजाना वो फोन पर बात करती हैं. लेकिन शो में उनकी मां का चेहरा कभी नहीं दिखा. वहीं अब एक जानी मानी एक्ट्रेस ने दयाबेन (Dayaben) की मां का रोल करने की इच्छा जाहिर की है. कौन हैं वो चलिए बताते हैं आपको. ये एक्ट्रेस निभाना चाहती हैं दयाबने की मां का किरदारदयाबेन की मां भी खूब हैं... जब भी वो अपनी बेटी दयाबेन से फोन पर बात करती हैं तो अपने जमाई का कोई न कोई अजीब नाम जरूर रख देती हैं और इससे जेठालाल खूब चिढ़ते हैं. लेकिन ये कैरेक्टर इतना खास है कि इस पर पिछले 12 सालों में कई बार खास एपिसोड तक बन चुके हैं. वहीं अब एक एक्ट्रेस ने इच्छा जाहिर की है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो दयाबेन की मां का किरदार जरूर निभाएंगीं. उस एक्ट्रेस का नाम है- केतकी दवे. जो गुजराती सिनेमा के अलावा छोटे पर्दे और बॉलीवुड में भी खूब काम कर चुकी हैं.More Related News