
"ये बीजेपी के विकास और सुशासन के एजेंडे की जीत", गुजरात के निकाय चुनाव में BJP की शानदार जीत
NDTV India
Gujarat Municipal Election : निकाय चुनाव की कुल 8474 सीटों में से 2085 सीटें BJP की झोली में अब तक जा चुकी हैं. कुल 81 नगरपालिकाओं में से 75 पर बीजेपी बड़े बहुमत की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस 4 और और आप को दो नगरपालिकाओं में बढ़त है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात के निकाय चुनाव (Gujarat Municipal Election) में बीजेपी की शानदार जीत पर राज्य की जनता को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, गुजरात की नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत चुनाव के नतीजों ने साफ संदेश दिया है कि राज्य की जनता बीजेपी के विकास औऱ सुशासन के एजेंडे के साथ है. बीजेपी के प्रति प्यार और समर्थन के लिए मैं गुजरात की जनता को नमन करता हूं.More Related News