![ये पांच सरकारी ऐप आपको अपने फोन में रखने चाहिए, जानिए किसका क्या है काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/e46d58af3f0deb63df28a1400d34c884_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ये पांच सरकारी ऐप आपको अपने फोन में रखने चाहिए, जानिए किसका क्या है काम
ABP News
भारत सरकार ने सरकारी सेवाओं को आसान बनाने के लिए पिछले कुछ सालों में कई डिजिटल ऐप और प्लेटफॉर्म पेश किए हैं. ये मोबाइल ऐप कई सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करते हैं.
आधार कार्ड, पैन कार्ड या ऑनलाइन भुगतान के लिए आवेदन हो, अब आप अपने घर से आराम से इन सभी चीजों को डिजिटल रूप से कर सकते हैं. भारत सरकार ने सरकारी सेवाओं को आसान बनाने के लिए पिछले कुछ सालों में कई डिजिटल ऐप और प्लेटफॉर्म पेश किए हैं. ये मोबाइल ऐप कई सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करते हैं. इन 5 सरकारी सेवाओं के ऐप देखें जो आपके मोबाइल फोन में होने चाहिए.
UMANGयूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (उमंग) एक जरूरी सरकारी सेवा ऐप है जो यूजर्स को केंद्र, राज्यों और नगर पालिकाओं से सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा देता है. यह पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, myPAN जैसे पॉपुलर कस्टमर सेंट्रिक सेवा प्लेटफॉर्म-डिजिलॉकर, पेंशनर्स पोर्टल और डिजी सेवक के साथ इंटीग्रेट है.