'ये पहली बार है जब सीमा पार से आतंकवाद, पत्थरबाजी चुनावी मुद्दे नहीं हैं', उधमपुर में बोले पीएम मोदी
AajTak
PM Modi Udhampur Visit: पीएम मोदी शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर पहुंचे. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसा पहला चुनाव है जहां सीमा पार से आतंकवाद, पथराव, हड़ताल चुनावी मुद्दे नहीं हैं. पूरे जम्मू-कश्मीर में हर कोई कह रहा है 'फिर एक बार मोदी सरकार'. देखें ये वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.