ये पत्ते 50 किलो तक के इंसान को उठा सकते हैं
BBC
इन पत्तों पर अगर आप 50 किलो वज़न भी रख देंगे, तब भी वो पानी पर तैरते रहेंगे.
आम तौर पर पत्ते फूक मारने से ही उड़ जाते हैं. लेकिन इन पत्तों पर अगर आप 50 किलो वज़न भी रख देंगे, तब भी वो पानी पर तैरते रहेंगे.
इसलिए इन्हें जायंट लिली कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम विक्टोरिया अमेज़ोनिका है. ये पत्ते अमेज़न के वर्षावन में ज़्यादा मिलते हैं.
इस वक़्त ये आंध्र प्रदेश की योगी वामन यूनिवर्सिटी के बॉटनिकल गार्डन में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
रिपोर्ट: वी. शंकर
वीडियो: रवि पेडापोलू/संगीतम प्रभाकर
More Related News