ये डिलीवरी ब्वॉय अब बन गया इंटरनेशनल क्रिकेटर, टी-20 वर्ल्ड कप में तोड़ा इस टीम का घमंड
Zee News
अपना दूसरा इंटरनेशनल मैच खेल रहे क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) के ऑलराउंड प्रदर्शन से स्कॉटलैंड (Scotland) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 6 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले दिन ही बड़ा उलटफेर किया.
नई दिल्ली: जेंटमैन गेम के जरिए कई क्रिकेटर्स बेशुमार दौलत के मालिक बन जाते हैं, लेकिन हर प्लेयर का सफर इतना आसान नहीं रहता, इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, ऐसी ही कहानी है स्कॉटलैंड (Scotland) के क्रिकेटर क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) की जो अपने शानदार खेल से क्रिकेट फैंस का दिल जीत चुके हैं. Scotland prevail Scotland's star man
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में 17 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड (Bangladesh vs Scotland) के बीच राउंड वन का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें 'बांग्ला टाइगर्स' को जबरदस्त उलटफेर का शिकार होना पड़ा. An excellent performance with the bat as well as two vital wickets!