)
ये डिब्बे जिनके बाद मेट्रो हो जाएगी और भी बेहतर, पीक आवर्स में अब नहीं होगी परेशानी
Zee News
कोलकाता मेट्रो ने ब्लू लाइन में एक नए डिब्बे की सुविधा शुरुआत की है. इस डिब्बे का नाम डालियान रैक MR-513 है, जिसमें कई सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह कोच दिव्यांगो और वरिष्ठजनों के लिए काफी ज्यादा आरामदायक हो सकती है.
नई दिल्ली: कोलकाता मेट्रो ने ब्लू लाइन यानी नॉर्थ-साउथ मेट्रो में एक नए डिब्बे का परिचालन शुरू किया है. विशेष सुविधाओं से लैस इस डिब्बे का नाम डालियान रैक MR-513 है. इसमें चौड़े दरवाजे और बैठने की क्षमता ज्यादा होगी. पीक आवर्स के समय इसमें आसानी से एंट्री और एग्जिट की सुविधा मिल सकेगी.
More Related News