'ये घर की बातें, हम सुलझा लेंगे' दिल्ली आकर बोले अशोक गहलोत, अब सोनिया गांधी से मुलाकात पर टिकी निगाहें
AajTak
राजस्थान में जारी सियासी रण के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देर रात दिल्ली पहुंच गए हैं. अशोक गहलोत 29 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. दिल्ली पहुंचे गहलोत के तेवर नरम पड़ते नजर आ रहे हैं तो वहीं जयपुर में गहलोत समर्थक विधायकों के गरम. अब सभी की निगाहें सोनिया गांधी से अशोक गहलोत की मुलाकात पर टिकी हैं.
राजस्थान का सियासी रण अब दिल्ली पहुंच चुका है. राजस्थान कांग्रेस, राजस्थान सरकार जारी गतिरोध से किस तरह निकल पाएगी या संकट अभी लंबा खींचेगा? इसे लेकर तस्वीर अगले कुछ घंटों में साफ हो सकती है. दरअसल, राजस्थान में जारी शह-मात के सियासी खेल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच गए हैं.
अशोक गहलोत 29 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और बहुत हद तक संभव है कि गहलोत और कांग्रेस अध्यक्ष की इस मुलाकात के दौरान राजस्थान संकट का कोई समाधान निकल आए. दिल्ली पहुंचने के बाद अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात की और इस दौरान उनके तेवर भी नरम नजर आए. हालांकि, गहलोत समर्थक विधायक सीएम आवास पर बैठक के बाद भी तेवर दिखा रहे हैं.
दिल्ली पहुंचने के बाद अशोक गहलोत ने कहा है कि कल सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा. उन्होंने कहा कि हमारे दिल में जो नंबर वन होता है, हम उसकी अगुवाई में काम करते हैं. अशोक गहलोत ने कहा कि हम आगे भी सोनिया गांधी के नेतृत्व में एकजुट रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हमेशा अनुशासन रहा है. पार्टी आज संकट में हैं.
राजस्थान के घटनाक्रम को लेकर सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि ये घर की बातें हैं. इंटरनल पॉलिटिक्स में यह सब चलता रहता है. उन्होंने कहा कि हम इसे सुलझा लेंगे. अशोक गहलोत ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मीडिया का अपना दृष्टिकोण हो सकता है. हम सबको ये चिंता है कि देश किस दिशा में जा रहा है और इस चिंता को लेकर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं.
अशोक गहलोत ने भी अब ये कह दिया है कि वे कल सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. अशोक गहलोत की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी से अशोक गहलोत की मुलाकात के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि वे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
इससे पहले पूरे दिन अशोक गहलोत के दिल्ली दौरे को लेकर अटकलें लगाई जाती रहीं. शुरू में अशोक गहलोत के 28 सितंबर की शाम को ही सोनिया गांधी से मुलाकात की बात कही जा रही थी. बाद में रात तक मुलाकात की खबरें आईं और अब खुद अशोक गहलोत ने ही साफ कर दिया है कि वे 29 सितंबर को सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'