![ये क्यूट सी बच्ची रह चुकी है बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस और मिस इंडिया यूनिवर्स, पहचानने में अच्छे-अच्छे दिग्गज हुए फेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/8ff3f74f66f3faa4d1122cb50944c35a_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ये क्यूट सी बच्ची रह चुकी है बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस और मिस इंडिया यूनिवर्स, पहचानने में अच्छे-अच्छे दिग्गज हुए फेल
ABP News
सोशल मीडिया पर इन दिनों बड़ी-बड़ी आंखों वाली इस छोटी सी बच्ची की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. ये बड़ी होकर कई फिल्मों (Movies) में धमाल मचा चुकी है. साथ ही युवा दिलों की धड़कन भी रह चुकी है.
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक क्यूट सी बच्ची की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. फोटो को देख लोग पहचानने की कोशिश कर रहे हैं. वायरल हो रही फोटो में नजर आ रही बड़ी-बड़ी आंखों वाली छोटी सी बच्ची इंडस्ट्री में खूब धमाल मचा चुकी है. एक दौर ऐसा था जब ये बच्ची हर युवा दिलों की धड़कन बन चुकी थी. कई सुपरहिट फिल्में (Superhit Movies) देने के बाद, इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. अगर अब भी आप इसे नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपको बता दें ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि आशिक बनाया (Aashiq Banaya Aapne) आपने गर्ल तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) हैं.
तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी (Tanushree Dutta Instagram Story) पर ये तस्वीर शेयर की है. आखिरी बार तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) को बॉलीवुड में 2010 में आई फिल्म रामा: द सेवियर में देखा गया था. इसके अलावा तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने चॉकलेट, ढोल और गुड बॉय बैड बॉय जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. साल 2004 में तनुश्री दत्ता ने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख कर लिया. हालांकि तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) को इंडस्ट्री में बड़ी कामयाबी नहीं मिल सकी.