
'ये क्या क्रिकेट खेलेगा?' Virat Kohli पर ये बयान देने वाला पाक खिलाड़ी आज खुद है हैरान
Zee News
एक समय ऐसा भी था जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दुनिया में ज्यादा लोग नहीं जानते थे. उसी वक्त एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कोहली का मजाक उड़ाया था.
नई दिल्ली: आज क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का कद क्या है इस बात का पूरी दुनिया को पता है. बल्लेबाजी के मामले में बहुत ही कम रिकॉर्ड ऐसे हैं जो विराट के बल्ले से नहीं बने हों. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब विराट के बारे में बहुत कम ही लोग जानते थे और वो क्रिकेट में इतना बड़ा नाम नहीं थे. बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत ने 2008 अंडर-19 विश्व कप जीता था. उस बड़ी कामयाबी के बाद विराट को पहली बार उसी साल आईपीएल (IPL) खेलने का मौका मिला था. विराट को आरसीबी (RCB) ने अपनी टीम में शामिल किया था. उस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी आईपीएल में खेलने की इजाजत थी और विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल थे.More Related News