
येदियुरप्पा को बीजेपी ने कर्नाटक के सीएम पद से क्यों हटाया?
BBC
जिस येदियुरप्पा के बलबूते बीजेपी ने कर्नाटक की सत्ता में एंट्री की, ऐसी क्या वजहें थी कि उनको मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा.
आख़िरकार कर्नाटक के ताक़तवर क्षत्रप बीएस येदियुरप्पा को राज्य की भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा है. माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप और सरकार में बेटे की दखलंदाज़ी के आरोपों के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा है. येदियुरप्पा की विदाई के पीछे केंद्र सरकार को दिए गए उनके उस 'इकरारनामे' को भी एक वजह बताया जा रहा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उनसे ये वादा लिया था कि सत्ता में दो साल पूरे होने के बाद वे पद छोड़ देंगे. कर्नाटक के सियासी हलकों में ये कहा जा रहा है कि येदियुरप्पा ने उसी 'इकरारनामे' पर अमल पर करते हुए सोमवार को पद छोड़ने का एलान किया और वादा किया कि साल 2023 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए वे काम करते रहेंगे. कर्नाटक विधान सभा के बैंक्वेट हॉल में राज्य की भाजपा सरकार की दूसरी सालगिरह के मौक़े पर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफ़े का एलान किया. उन्होंने भावुक स्वर में कहा, "मैं इस इवेंट के बाद जल्द ही अपना इस्तीफ़ा सौंपने के लिए राज भवन जाऊँगा."More Related News