![येज़्दी की एडवेंचर और स्क्रैम्बलर बाइक टैस्टिंग करते हुए दिखी](https://c.ndtvimg.com/2021-09/qlrar4m_yezdi-adventure-bike-spy-shot_625x300_27_September_21.jpg)
येज़्दी की एडवेंचर और स्क्रैम्बलर बाइक टैस्टिंग करते हुए दिखी
NDTV India
क्लासिक लीजेंड्स Yezdi ब्रांड को फिर से लॉन्च करने के लिए तैयार हो रहा है, और पहले दो मॉडलों की एक स्क्रैम्बलर और एक एडवेंचर मॉडल होने की उम्मीद है.
जावा मोटरसाइकिल ब्रांड की निर्माता क्लासिक लेजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड येज़्दी ब्रांड फिर से लॉन्च करने के लिए तैयार हो रही है, और दो नए मॉडलों की पेश की जाने की संभावना है. हालांकि जावा मोटरसाइकिल रेंज से अलग, येज़्दी मॉडल के उद्देश्य नए होंगे. सामने आई नई तस्वीरों के मुताबिक दो नए मॉडल लॉन्च किए जाएंगे और दोनों ऑफ-रोड क्षमता के साथ होंगे. इनमें से एक एडवेंचर टूरिंग मॉडल होगा और दूसरा स्क्रैम्बलर मॉडल होगा. इसलिए बाइक्स की जावा रेंज से काफी अलग होने की संभावना है.
More Related News