
यूरो कप: इंग्लैंड के काले खिलाड़ी जब फ़ाइनल में गोल नहीं कर पाए तो मिली गालियाँ
BBC
यूरो कप के फ़ाइनल में पेनल्टी शूट आउट में गोल न कर पाने के कारण इंग्लैंड के तीन काले खिलाड़ियों को नस्लवादी टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है.
यूरोप की सबसे प्रतिष्ठित फ़ुटबॉल प्रतियोगिता यूरो कप के फ़ाइनल में मेज़बान इंग्लैंड की टीम इटली से हार गई. एक बार फिर यूरो कप जीतने का उसका ख़्वाब अधूरा रह गया. वर्ष 1966 में विश्व कप जीतने के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम किसी बड़ी प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँची थी. नस्लवाद के विरोध का सही तरीक़ा क्या है? क्या आप नस्लवाल विरोधी हैं? अमरीका में नस्लभेद को उजागर करने वाला वो आसान सवाल लंदन के मशहूर वेम्बली स्टेडियम में क़रीब 60 हज़ार दर्शकों के सामने हार के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी काफ़ी मायूस, निराश और हताश दिखे. कई खिलाड़ी तो इतने भावुक थे कि वे अपने आंसुओं पर नियंत्रण नहीं रख पाए. ख़ासकर उस स्थिति में जब इंग्लैंड की टीम ने दो मिनट के अंदर ही गोल करके इटली पर बढ़त ले ली थी.More Related News