![यूरोप में शायद ही बुधवार को युद्ध शुरू होते हैं, Russia के EU राजदूत ने Ukraine से जंग के सवाल पर कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/1779c5eff2f5813dc5db5fd6930e50cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
यूरोप में शायद ही बुधवार को युद्ध शुरू होते हैं, Russia के EU राजदूत ने Ukraine से जंग के सवाल पर कहा
ABP News
मॉस्को द्वारा यूक्रेन की सीमा पर 1 लाख से अधिक सेना तैनात कर देने के बाद युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि रूस शुरू से ही कह रहा था कि उसका इरादा हमला करने का नहीं है.
Ukraine Crisis: पूरी दुनिया के लिए चिंता बना रूस और यूक्रेन तनाव में नरमी दिख रही है. एक ओर जहां रूस यूक्रेन की सीमा से अपने सैनिक वापस बुला रहा है. वहीं रूस के यूरोपीय संघ में रूस के राजदूत व्लादिमीर चिजोव ने उन दावों को खारिज कर दिया है कि यूक्रेन पर रूस हमला करने जा रहा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘‘यूरोप में युद्ध बुधवार को शायद ही शुरू होते हैं. ’’
दरअसल जर्मन समाचार पत्र वेल्त ने उनसे यह सवाल पूछा था कि क्या रूस यूक्रेन पर बुधवार को हमला करने जा रह है. इसके जबाब में चिझोव ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘यूरोप में युद्ध बुधवार को शायद ही शुरू होते हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगले हफ्ते या उसके अगले हफ्ते या आने वाले महीने में आक्रमण नहीं होगा.’’ बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया था रूस यूक्रेन पर 16 जनवरी को हमला कर सकता है.