
यूरोप में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, इटली के इस शहर में दर्ज हुआ अब तक का सबसे ज्यादा 48.8C तापमान
NDTV India
इटली के लोग गर्मी से परेशान हैं और राहत पाने के लिए तटों और वातानुकूलित जगहों का सहारा ले रहे हैं.अगर विश्व का मौसम विज्ञान संगठन इसे मान लेता है तो यह 1977 में एथेंस के 48 डिग्री सेल्सियस के पिछले यूरोपीय रिकॉर्ड को तोड़ देगा.
यूरोप में लू और गर्मी ने कहर मचा रखा है. यूरोपीय इतिहास में सबसे अधिक तापनाम इटली के सिसिली में दर्ज किया गया. बुधवार को मौसम विभाग ने सिसिली के सिरैक्यूज़ का तापमान 48.8 डिग्री रिकॉर्ड किया, जो कि अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है.बता दें कि यहां के लोग गर्मी से परेशान हैं और राहत पाने के लिए तटों और वातानुकूलित जगहों का सहारा ले रहे हैं.अगर विश्व का मौसम विज्ञान संगठन इसे मान लेता है तो यह 1977 में एथेंस के 48 डिग्री सेल्सियस के पिछले यूरोपीय रिकॉर्ड को तोड़ देगा.More Related News