![यूरोप-जापान के साझा स्पेस मिशन BepiColombo ने भेजी बुध ग्रह की पहली तस्वीरें, तीन साल पहले किया गया था लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/03/f977dcef8c8dabad7cc4955d689929e0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
यूरोप-जापान के साझा स्पेस मिशन BepiColombo ने भेजी बुध ग्रह की पहली तस्वीरें, तीन साल पहले किया गया था लॉन्च
ABP News
इन तस्वीरों में बुध ग्रह का नॉदर्न हेमिस्फेअर (northern hemisphere) का क्षेत्र नजर आ रहा है. जिसमें लावे से भरा हुआ एक स्थान और कई बड़े और गहरे गड्ढे नजर आ रहे हैं.
यूरोप और जापान के साझा स्पेस मिशन के तहत लॉन्च किए गए BepiColombo स्पेसक्राफ्ट ने बुध (Mercury) ग्रह की पहली तस्वीरें भेजी हैं. यूरोपीयन स्पेस एजेंसी (ESA) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. इस मानव रहित (unmanned) मिशन को Ariane 5 रॉकेट में लगभग तीन साल पहले लॉन्च किया गया था. स्पेस एजेंसी के मुताबिक, BepiColombo स्पेसक्राफ्ट में मौजूद कैमरों ने बुध ग्रह की ये पहली ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें भेजी हैं.
इसके बाद यूरोपीयन स्पेस एजेंसी ने बुध ग्रह की और तस्वीरें भी जारी की जिसकी जानकारी BepiColombo के आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर दी गई. एजेन्सी ने इस बारे में पोस्ट करते हुए लिखा, "हमें पता है कि हम बुध ग्रह की पहली तस्वीरें पहुंचाने में लेट हुए हैं, लेकिन अब आपको लगातार नई नई तस्वीरें मिलती रहेंगी. इसमें देरी नहीं होगी. आप यहां बुध ग्रह की इन नई तस्वीरों को देख सकते हैं."