![यूरोप के कई देशों में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/27CC/production/_119488101_p09ptzsk.jpg)
यूरोप के कई देशों में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही
BBC
पश्चिमी यूरोप में आई भीषण बाढ़ में अब तक 150 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
पश्चिमी यूरोप में आई भीषण बाढ़ में अब तक 150 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. बचाव कर्मियों के सामने अब लापता लोगों को खोजने की चुनौती है. रिकॉर्ड बारिश के बाद जर्मनी और बेल्जियम में आई भीषण बाढ़ में सैकड़ों लोग लापता हैं. स्विट्ज़रलैंड, लग्ज़मबर्ग और नीदरलैंड्स में भी भारी बारिश हुई है. यूरोपीय नेताओं ने इस त्रासदी के लिए जलवायु परिवर्तन को ज़िम्मेदार बताया है. विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से मूसलाधार बारिश की संभावना बढ़ जाती है. औद्योगिक युग की शुरुआत की बाद से दुनिया का तापमान अब तक 1.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News