यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन को दी मंजूरी
NDTV India
यूरोपीय संघ के ड्रग वॉचडॉग ने शुक्रवार को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर / बायोएनटेक कोरोनावायरस वैक्सीन को मंजूरी दे दी. बच्चों को लगने वाला यह पहला टीका होगा. एम्सटर्डम स्थित यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने कहा कि वैक्सीन का बच्चों में कोई खास साइड इफेक्ट नहीं दिखा था, बच्चों ने इसे आसानी से सहन भी किया है.
यूरोपीय संघ के ड्रग वॉचडॉग ने शुक्रवार को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर / बायोएनटेक कोरोनावायरस वैक्सीन को मंजूरी दे दी. बच्चों को लगने वाला यह पहला टीका होगा. एम्सटर्डम स्थित यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने कहा कि वैक्सीन का बच्चों में कोई खास साइड इफेक्ट नहीं दिखा था, बच्चों ने इसे आसानी से सहन भी किया है. जर्मनी ने कहा है कि ईएमए द्वारा अधिकृत किए जाने के बाद वह 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों का 7 जून से टीकाकरण शुरू करेगा. संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा दोनों ने पहले ही 12 से 15 साल के बच्चों के लिए टीके को अधिकृत कर दिया है.More Related News