![यूपी: 20 लोगों को अलग-अलग कंपनी की वैक्सीन लगाने पर ANM निलंबित, डॉक्टर पर भी हुई कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/d65c862a97d5681e3c1844bdab60b144_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
यूपी: 20 लोगों को अलग-अलग कंपनी की वैक्सीन लगाने पर ANM निलंबित, डॉक्टर पर भी हुई कार्रवाई
ABP News
सिद्धार्थनगर के बढ़नी औदही कला गांव में 20 लोगों को अलग-अलग कंपनी की वैक्सीन लगाने के मामले में एएनएम को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा एमएस का तबादला भी हुआ है.
सिद्धार्थनगर. यूपी के सिद्धार्थनगर में 20 लोगों को वैक्सीन का अलग-अलग कंपनी का डोज देने के मामले में कार्रवाई हुई है. प्रशासन ने लापरवाही बरतने के मामले में तीन कर्मचारियों पर कार्रवाई की है. जिले के बढ़नी औदही कला गांव में 20 लोगों को कोविशील्ड की जगह कोवैक्सीन लगाने के मामले में एएनएम को निलंबित किया गया है. इसके अलावा बढ़नी चिकित्सा अधीक्षक का स्थानांतरण और आईओ से फाइनेंशियल रिकवरी का आदेश दिया गया. ये कार्रवाई सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी ने की है. निलंबित की गई एएनएम का नाम कमलावती है. चिकित्सा आईओ शांति सिंह से 7500 रुपये की रिकवरी की जाएगी. प्रभारी चिकित्साधिकारी शिवेष्ट पटेल को बढ़नी से ट्रांसफर करके लोटन स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया है.More Related News