यूपी: 20 दिनों में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत, गांव में अबतक नहीं हुआ सैनिटाइजेशन
ABP News
परिवार के एक सदस्य ने कहा, 'जब शव आए तो हमने बच्चों को एक पड़ोसी के घर भेज दिया. वे अब भी सोचते हैं कि लापता सदस्य जल्द ही लौट आएंगे.'
लखनऊ: लखनऊ के बाहरी इलाके में स्थित इमलिया गांव खामोश सदमे और शोक में डूबा हुआ है. 25 अप्रैल से 15 मई के बीच 20 दिनों के भीतर एक परिवार के सात सदस्यों की मृत्यु हो गई. आठवां सदस्य लगातार मौतों के सदमे को सहन करने में असमर्थ था और हृदय गति रुकने से उसकी मृत्यु हो गई. मृतकों में परिवार के चार भाई शामिल हैं. परिवार के जीवित मुखिया ओंकार यादव के अनुसार, "मेरे चार भाई, दो बहनें और मां की कोविड से मृत्यु हो गई. मेरी मौसी इस सदमे को सहन नहीं कर सकीं और उनकी हृदयघात से मृत्यु हो गई." उन्होंने आगे कहा, "मैंने सुबह अपनी मां का अंतिम संस्कार किया और फिर उसी दोपहर तीन भाइयों का अंतिम संस्कार किया. मेरे छोटे भाई और दो बहनों की अगले दिनों में मृत्यु हो गई." यादव ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें ऑक्सीजन बेड और उचित इलाज नहीं दिया गया.More Related News