यूपी: 14 रुपये यूनिट बिजली खरीद रही योगी सरकार, ऊर्जा मंत्री की अपील- अनावश्यक इस्तेमाल ना करें
ABP News
Shrikant Sharma on Power Crisis: यूपी में बिजली की कमी को दूर करने के लिए सरकार दोगुने दाम पर बिजली खरीद रही है. वही ऊर्जा मंत्री ने लोगों से बिजली बचाने की अपील की है.
Coal Crisis in Uttar Pradesh: कोयले की कमी के कारण यूपी में भी बिजली सेवाओं पर खासा असर पड़ रहा है. प्रदेश में बिजली की कमी को पूरा करने के लिए योगी सरकार को दोगुने दाम पर बिजली खरीदनी पड़ रही है. मंगलवार को पावर कॉरपोरेशन ने एक करोड़ 60 लाख यूनिट बिजली दोगुने से भी अधिक कीमत पर खरीदी है. वही, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लोगों से बिजली का अनावश्यक इस्तेमाल ना करने की अपील की है.
श्रीकांत शर्मा ने बीती रात तीन ट्वीट किए. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक उपभोक्ता के घर बिजली पहुंचे. यह सभी MD Discom सुनिश्चित करें. साथ ही लोकल फॉल्ट तत्काल दूर हों. श्रीकांत शर्मा ने यूपीपीसीएम चेयरमैन को इसकी निगरानी करने को कहा है.