
यूपी : 12 साल पुराने मामले में ट्विस्ट, जिस शख्स के किडनैप के आरोप में 4 को हुई थी जेल, वह घर में मिला
NDTV India
मजे की बात ये है कि जोखन के अपहरण के जुर्म में सज़ा काट रहे लोगों को उसके सही-सलामत होने की खबर थी वो बीच-बीच में घर भी आता था और इस दरमियान उसके 2 बच्चे भी हुए लेकिन हर बार चकमा देकर निकल जाता था. लिहाजा ये लोग अपनी बेगुनाही का सबूत नहीं पकड़ पाते थे लेकिन इस बार जब घर आया तो बड़ी चालाकी से 100 नंबर डायल कर उसे पकड़वाया.
करीब 12 साल पहले एक व्यक्ति का ह्त्या के इरादे से अपहरण की सूचना पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होता है. चारों आरोपी जेल भेजे जाते हैं. निचली अदालत से सज़ा होती है. चारों आरोपी तीन साल से ऊपर की जेल की सजा काट चुके हैं, लेकिन 12 साल बाद कहानी में अचानक ट्विस्ट आता है, लापता व्यक्ति अपने घर में ही पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है, इससे इलाके के लोग अचम्भित है तो पुलिस अब अपनी कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला यूपी के भदोही जिले का है. करीब 12 साल पहले जोखन के हत्या के इरादे से अपहरण का मामला गोपीगंज थाने में दर्ज़ हुआ था लेकिन आज जोखन खुद अपने घर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया, उसे थाने लाया गया है.More Related News