
यूपी सरकार ने कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर की शर्तों को बनाया आसान, जानें- इससे फर्क क्या पड़ेगा
ABP News
योगी सरकार ने कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर की शर्तों को अब और आसान बना दिया है. ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन निर्माता इसमें शामिल हो सकें इसके लिए कुछ नियमों में ढील दी गई है.
लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने वैक्सीन के लिए जो ग्लोबल टेंडर निकाला है उसमें अब दुनिया की और भी वैक्सीन निर्माता कंपनियां पार्टिसिपेट कर सकें इसके लिए कुछ नियमों में ढील दी गई है. योगी सरकार की कोशिश है कि यूपी में जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो सके. फाइजर, मॉडर्ना जैसी विश्व स्तरीय वैक्सीन निर्माता कंपनियां भी इस ग्लोबल टेंडर में शामिल हो सकें इसके लिए टेंडर के कुछ टेक्निकल प्वाइंट्स में बदलाव किए गए हैं. ग्लोबल टेंडर की शर्तों को बनाया गया है आसान योगी सरकार ने कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर की शर्तों को अब और आसान बना दिया है. ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन निर्माता इसमें शामिल हो सकें इसके लिए कुछ नियमों में ढील दी गई है. इसके बाद फाइजर, मॉडर्ना जैसी कंपनियां भी अब टेंडर दाखिल कर सकेंगी. हालांकि, चीन समेत पड़ोसी देशों को टेंडर दाखिल करने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी लेनी होगी. निविदा राशि को भी 16 करोड़ से घटाकर 8 करोड़ रुपए किया गया है.More Related News