यूपी सरकार की तरफ से मीडियाकर्मियों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित करने का NBA ने किया स्वागत
ABP News
एनबीपी प्रसिडेंट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को 2 मई को पत्र लिखते हुए सभी मीडिया कर्मियों के लिए उनके कार्यस्थलों पर फ्री स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री ने फौरन इस पर कदम उठाते हुए उसी दिन अथॉरिटीज को यह निर्देश दिया कि वे वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू करे.
नोएडा के फिल्म सिटी के पास मीडियाकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए आज (सोमवार) से मुफ्त कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित किए जाने का NBA ने स्वागत किया है. पहले ही दिन इंडिया टीवी, आजतक, न्यूज़ 24, एबीपी न्यूज़, टीवी 18 और न्यूज़ नेशन समेत कई अन्य न्यूज़ चैनलों के करीब 500 मीडियाकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. अन्य चैनल जैसे टाइम्स नाउ, टीवी9 और और टोटल टीवी के मीडियाकर्मियों के इस वैक्सीनेशन में कल से जुड़ने की उम्मीद है.More Related News