
यूपी सरकार की तरफ से दिए नमक का पानी में नहीं घुलने का वीडियो वारयल, पड़ताल में सामने आई ये बात
ABP News
योगी सरकार के कार्डधारकों को दिए जा रहे आयोडीन युक्त नमक को लेकर सोनभद्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी नमक को पानी में घोल रहे हैं लेकिन नमक घुल नहीं रहा है.
उत्तर प्रदेश में चुनावी समर की घोषणा हो चुकी है. राजनीतिक पार्टियों ओं ने मदाताओं को रिझाना शुरू कर दिया है. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही बीजेपी सरकार एक माह में दो बार फ्री राशन के साथ ही प्रत्येक कार्डधारक को 1 लीटर खाद्य पदार्थ (पाम ऑयल/रिफाइंड), 1 पैकेट आयोडीन युक्त नमक और 1 किलो चना की दाल/ चना दे रही है.
योगी सरकार के कार्डधारकों को दिए जा रहे आयोडीन युक्त नमक को लेकर सोनभद्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी नेता नमक को पानी में घोल रहे हैं लेकिन नमक घुल नहीं रहा है. नमक नहीं घुलने का वीडियो वायरल करने वाले बीजेपी नेता का आरोप है कि सरकार मिलावटी नमक देकर जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है. ABP Ganga की टीम ने वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की.