यूपी समेत 4 राज्यों में सरकार गठन को लेकर पीएम मोदी ने की पांच घंटे बैठक, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत ये नेता रहे मौजूद
ABP News
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में रविवार को करीब पांच घंटे तक बैठक चली.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में रविवार को करीब पांच घंटे तक बैठक चली. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता मौजूद रहे. बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं के साथ चुनावी राज्यों को लेकर चर्चा की.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक दल की 24 मार्च को बैठक होगी. इस बैठक में औपचारिक रूप से योगी आदित्यनाथ को इसका नेता चुना जाएगा. योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम लखनऊ में शहीद पथ पर स्थित इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को होगा. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है.