यूपी: शादी का झांसा देकर लड़की के साथ 'लव-सेक्स और धोखा', सिपाही हुआ फरार
AajTak
पहले फेसबुक पर मुलाकात, फिर शादी का झांसा देकर लड़की संग दुष्कर्म करता रहा युवक. शिकायत हुई तो मौके से फरार हो गया आरोपी. पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है.
यूपी के फिरोजाबाद के थाना टूंडला में लव सेक्स और धोखे का एक मामला सामने आया है जिसमें औरैया में तैनात एक सिपाही रंजीत ने सुहागनगर की रहने वाली एक लड़की को फेसबुक पर दोस्ती करके फंसाया और फिर उसे प्यार का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाया तो सिपाही रंजीत ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की ने थाना टूंडला में रंजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
औरैया के तैनात सिपाही रंजीत ने फिरोजाबाद के सुहागनगर में रहने वाली एक लड़की से 2 वर्ष पहले ही फेसबुक के जरिए दोस्ती की. अलग-अलग जगह पर लड़की को बुलाकर उसके साथ यौन शोषण किया. गुरुवार को भी राजा का ताल स्थित वैष्णो देवी मंदिर के सामने एक होटल में लड़की को बुलाया. लेकिन जब लड़की ने उससे शादी के लिए कहा तो वो लड़की को छोड़कर भाग खड़ा हुआ.
रंजीत बरनाहल जिला के मैनपुरी का रहने वाला है. लड़की ने मुकदमे में अपनी आपबीती लिखते हुए कहा कि सिपाही रंजीत से 2 वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से मुलाकात हुई थी. तभी से रंजीत मुझसे शादी का भरोसा देकर मेरे साथ यौन संबंध लगातार बनाता रहा. मुझे कई बार वैष्णो देवी मंदिर के पास एक होटल में ले गया जहां मेरे संग यौन संबंध बनाए. इसके बाद जब मैंने शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. 31.3.22 को मुझे घर से बहला-फुसलाकर वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्क रिसोर्ट में शादी की कह कर ले गया. जहां मेरे मना करने के बाद भी उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया. लेकिन इसकी खबर मेरे घर वालों को हुई तो वह पार्क रिसोर्ट में आ गए. उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुला ली. पुलिस को देखते ही रंजीत वहां से भाग गया. लड़की ने पूरी घटना बताते हुए थाना टूंडला में मुकदमा दर्ज कराया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.