यूपी: वैक्सीनेशन की सुस्त रफ्तार से खफा सीएम योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों को रफ्तार बढ़ाने के आदेश
ABP News
यूपी में वैक्सीनेशन की सुस्त रफ्तार पर सीएम योगी ने नाराजगी जाहिर की है. योगी ने एक बैठक के दौरान सभी 75 जिलों में टीकाकरण शुरू करने का आदेश दिया है.
लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में टीकाकरण की धीमी रफ्तार से नाराज हैं. एक हाई पावर कमेटी की बैठक के दौरान उन्होंने इस बात पर चिंता जाहिर की. सीएम ने अब प्रदेश के सभी 75 जिलों में टीकाकरण का काम शुरू करने का आदेश दिया है. बता दें कि अभी वैक्सीनेशन का काम 23 जिलों में ही किया जा रहा है. गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने योगी सरकार को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में मंत्रालय की तरफ से वैक्सीनेशन के काम में तेजी लाने को कहा है. जिसके बाद सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की जमकर क्लास लगाई. 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका कम लग रहा है. जबकि सीएम ने अनपढ़ लोगों के लिए भी कॉमन सर्विस सेंटर पर वैक्सीन देने की व्यवस्था शुरू करवाई है.More Related News