
यूपी विधानसभा में विपक्ष पर CM Yogi का तंज, बोले- हम दोबारा सरकार बना कर आएंगे, लेकिन ये तय है कि...
ABP News
CM Yogi Speech: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर तंज कसे. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में राज्य में दंगे होते थे.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8479.53 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के चार महीनों के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान भी विधानसभा में प्रस्तुत किया. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के बजट पेश करने के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष आकर प्रदर्शन करने लगे. ये सभी लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे.
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर तंज कसे. उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हम दोबारा सरकार बनाएंगे और तीसरी लहर को भी रोकेंगे. लेकिन यह तय है कि आप (विपक्ष) में से बहुत से लोग वापस नहीं आने वाले हैं.