
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी ने खेला ब्राह्मण कार्ड, लाल जी शुक्ला लड़ेंगे लखनऊ से चुनाव
ABP News
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीएसपी ने सबसे पहले चुनावी नींव रख दी है. सिकंदरा विधानसभा सीट में बीएसपी ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में आज बीएसपी पार्टी ने 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशी की घोषणा खुले मंच से कर दी है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती के आदेशानुसार आज जनपद के मुख्य लखनऊ कानपुर बुंदेलखंड सेक्टर प्रभारी नौशाद अली पहुंचे थे. उन्होंने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया जिसमें हजारों की तादाद में बीएसपी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सेक्टर प्रभारी नौशाद अली ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश के मुताबिक आज मंच से कार्यक्रम के दौरान सिकंदरा विधानसभा सीट से लाल जी शुक्ला को प्रत्याशी घोषित किया जाता है और उन्होंने कहा कि लाल जी शुक्ला जीत का परचम भी लहराएंगे. देखा जाए तो लोगों का कहना है कि बीएसपी ने इस बार सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है.More Related News