![यूपी विधानसभा चुनाव : समाजवादी पार्टी के पोस्टरों में 10 लाख जॉब और 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा](https://c.ndtvimg.com/2021-06/ri194mi_akhilesh-yadav-june-2021_650x400_23_June_21.jpg)
यूपी विधानसभा चुनाव : समाजवादी पार्टी के पोस्टरों में 10 लाख जॉब और 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा
NDTV India
UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के कुछ माह पहले, समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित ऑफिस के बाहर युवाओं के लिएए 10 लाख नौकरियां और पूरे राज्य में 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे वाले पोस्टर नजर आए. इन पोस्टर में कहा गया, सत्ता में आने पर समाजवादी युवाओं को 10 लाख जॉब और पूरे यूपी में 300 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराएगी.
Samajwadi Party posters: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य, उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव (UP Assembly polls 2022) होने हैं. यह चुनाव सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए चुनौतीभरे साबित होंगे और इसमें उसे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (SP) से कड़ा मुकाबला मिल सकता है. चुनाव के कुछ माह पहले, समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित ऑफिस के बाहर युवाओं के लिएए 10 लाख नौकरियां और पूरे राज्य में 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे वाले पोस्टर नजर आए. हिंदी भाषा में लिखे इन पोस्टर में कहा गया, 'सत्ता में आने पर समाजवादी अपनी पहली मीटिंग में युवाओं को 10 लाख जॉब और पूरे यूपी में 300 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराएगी.'More Related News