
यूपी विधानसभा चुनाव: युवाओं पर अधिक भरोसा दिखाने के मूड में BJP, इन विधायकों का कटेगा टिकट
ABP News
यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी युवा नेताओं पर दांव लगा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, 35 फीसदी टिकट युवा नेताओं को दी जा सकती हैं.
UP Assembly Election: यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपनी रणनीति तैयार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी इस बार युवाओं पर अधिक भरोसा दिखाने के मूड में है. कहा जा रहा है बीजेपी चुनावी मैदान में 30 से 35 फीसदी युवाओं को उतार सकती है. इसके अलावा बीजेपी नॉन परफॉर्मिंग विधायकों का टिकट काटने की तैयारी में भी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अपनी विधायकों का सर्वे भी कराएगी. सर्वे के नतीजे के आधार पर ही उन्हें टिकट दिया जाएगा. ये सर्वे क्षेत्र में काम और लोकप्रियता के आधार पर होगा. अगस्त महीने में सर्वे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.More Related News