
यूपी विधानसभा चुनाव में BSP और AIMIM का गठबंधन संभव, दोनों दलों के नेताओं की बातचीत जारी
ABP News
एआईएमआईएम यूपी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर दोनों दलों के नेताओं के बीच बातचीत चल रही है.
नई दिल्ली: यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन सियासी सरगर्मियां अभी से तेज हो चुकी हैं. इस बीच खबर है कि मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का गठबंधन हो सकता है. ये दोनों पार्टियां अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एक साथ मैदान में उतर सकती हैं. एआईएमआईएम यूपी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि इस गठबंधन को लेकर दोनों पार्टी के नेताओं के बीच बातचीत चल रही है. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाने वाली एआईएमआईएम यूपी में भी अपना भविष्य तलाश रही है. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीते महीनों में अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात भी की थी. इसमें ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल यादव जैसे नेताओं का नाम शामिल है.More Related News