यूपी विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने भी दावेदारी ठोकी, बीजेपी से की ये मांग
ABP News
यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इस बीच केंद्र सरकार में शामिल आरपीआई ने भी चुनाव में अपनी दावेदारी रखने की तैयारी शुरू कर दी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा के चुनाव करीब आ रहे हैं. वैसे वैसे तमाम सियासी दल अब उत्तर प्रदेश में एंट्री कर रहे हैं. केंद्र में एनडीए की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्र में राज्यमंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को लखनऊ में ऐलान किया कि, उनकी पार्टी 2022 में यूपी विधानसभा का चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी. उन्होंने बीजेपी से उत्तर प्रदेश में 10 सीटें दिए जाने की मांग की है. रामदास आठवले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. वहीं, रामदास आठवले ने उत्तर प्रदेश में बहुजन कल्याण यात्रा निकालने का भी ऐलान किया. किसान आंदोलन से आम जनता को तकलीफेंMore Related News