
यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादवः रिपोर्ट्स
The Quint
akhilesh yadav/अखिलेश यादव 2022 के विधानसभा चुनाव में खुद चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे. अखिलेश यादव ने कहा है कि आगामी चुनाव के लिए आरएलडी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है.
समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में खुद मैदान में नहीं उतरेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात कही है.ADVERTISEMENTRLD से गठबंधन पर मुहरअखिलेश का कहना है कि राष्ट्रीय लोकदल से समाजवादी पार्टी का गठबंधन भी फानइल हो चुका है. अब दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत होनी है.अखिलेश यादव फिलहाल आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.राजभर की पार्टी से पहले ही गठबंधन का ऐलानहाल ही में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने मऊ में एक साझा रैली भी की थी. अखिलेश पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि किसी बड़े दल से गठबंधन करने की जगह समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनावों के लिए छोटी पार्टियों से गठबंधन करेगी. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...