यूपी विधानसभा चुनाव: दिल्ली में आज भी जारी रहेगा बीजेपी का मंथन, सीएम योगी के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी
ABP News
यूपी बीजेपी के सांसदों की दिल्ली में आज दूसरे दिन भी बैठक होगी. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बातचीत भी करेंगे.
UP Assembly Election: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी दिल्ली में मंथन कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी में यूपी के बीजेपी सांसदों की दो दिवसीय बैठक का आज अंतिम दिन है. आज अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र की बैठक होगी. इसमें बीजेपी के 44 सांसद हिस्सा लेंगे. योगी से बातचीत करेंगे मोदीयूपी बीजेपी सांसदों की बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रभारी राधामोहन सिंह मौजूद रहेंगे. कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज सीएम योगी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी करेंगे.More Related News