यूपी : विधानसभा चुनाव के पहले योगी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें, क्या हैं इसके मायने?
NDTV India
कैबिनेट फेरबदल की चर्चाएं इसलिए भी तेज हुई हैं क्योंकि कोरोना महामारी में राज्य के कुछ मंत्रियों की मृत्यु हुई है और इस कारण खाली हुए स्थान को भरा जाना है. फेरबदल की अटकलों के बीच यह यह बातें भी शुरू हो गई हैं कि क्या बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है. यह कहा जा रहा है कि हाल में कुछ सांसदों ने पत्र लिखकर यूपी में सारी चीजें ठीक न होने की बात कही है.
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अपने लिए 'चीजें' ठीक करने में जुट गई है. यूपी में कैबिनेट और संगठनात्मक स्तर पर फेरबदल की अटकलें तेज हैं इन अटकलों को एक अहम बैठक के बाद और बल मिला है. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में न यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे और न ही यूपी बीजेपी प्रमुख. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुछ अहम अधिकारी मौजूद थे. ऐसे में स्वाभाविक हैं कि चर्चा को उठनी ही थी.More Related News