यूपी: लाइन हाजिर थानेदार को गाजे-बाजे के साथ दी विदाई, जमकर नाचे दारोगा, पूरा थाना सस्पेंड
ABP News
बस्ती में लाइन हाजिर थानेदार की विदाई में पार्टी करना महंगा साबित हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने पूरा थाना सस्पेंड कर दिया है.
बस्ती. पुलिस अनुशासन के नियमों को तोड़ना एक थाने पर भारी पड़ गया है. कुछ ही देर में पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया गया. ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बवाल के बाद थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया था. थानेदार की विदाई के लिए पुलिसकर्मियों ने पार्टी कर डाली. पार्टी में दारोगा और सिपाही जमकर थिरके. गाजे-बाजे के साथ थानेदार को विदाई दी गई, लेकिन जब डांस पार्टी का वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने कार्रवाई कर दी. एसपी ने एक दो नहीं बल्कि पूरा थाना ही सस्पेंड कर दिया. थानेदार की धूमधाम से विदाई को पुलिस आचरण के खिलाफ मानते हुए महकमे ने कड़ी कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर वायरल विदाई के वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने लाइन हाजिर थानेदार श्मशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक भीम सिंह, उप निरीक्षक अजय सिंह और रिजवान अली समेत 15 पुलिस कर्मिओं को निलंबित कर दिया. सभी के खिलाफकोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.More Related News