यूपी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास, सीएम योगी ने लिया समारोह स्थल का जायजा
ABP News
योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखनऊ से सीधे हेलीकॉप्टर से भटहट के पिपरी गांव पहुंचे. यहां पर उन्होंने महायोगी गुरु गोरक्षनाथ उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विश्वविद्यालय शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखनऊ से सीधे हेलीकॉप्टर से भटहट के पिपरी गांव पहुंचे. यहां पर उन्होंने महायोगी गुरु गोरक्षनाथ उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विश्वविद्यालय शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ वार्ता कर जानकारी हासिल की. उन्होंने सुरक्षा समेत अन्य तैयारियों को लेकर दिशानिर्देश भी दिए. शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों गोरखपुर के भटहट के पिपरी में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और सभा होनी है. इसके बाद वे गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय का लोकार्पण करने सोनबरसा जाएंगे. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 घंटे 35 मिनट गोरखपुर में रहेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार की सुबह 9.30 बजे लखनऊ से रवाना होंगे और 10.40 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां 10 मिनट रुकने के बाद 10.50 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और करीब 11 बजे भटहट के निकट पिपरी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से सुबह 11.10 बजे महायोगी गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास स्थल पर पहुंचेंगे. शिलान्यास और भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12.15 बजे महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे.More Related News