यूपी: यमुना का जलस्तर बढ़ने से मथुरा में हर तरफ पानी-पानी, लोगों ने छतों पर जमाया डेरा
ABP News
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से मथुरा में बाढ़ की स्थिति हो गई है. कई कॉलोनियों के लोग घबराए हुए हैं. जिले में स्थित सभी घाट डूब गए हैं.
Yamuna Water Level: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. मजबूरन लोगों को अब छतों पर डेरा डालना पड़ रहा है. अधिकारियों का कहना है कि वे दिल्ली के ओखला बैराज से छोड़े जाने वाले पानी पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. यमुना का जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु तक भी नहीं पहुंचा है. उनके अनुसार सिंचाई विभाग को पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश होने और बादल फटने जैसी घटनाओं के बाद पिछले एक हफ्ते में ही यमुना तथा उससे जुड़ी सहायक नदियों के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. अब निचले इलाकों में पानी पहुंचने लगा है.More Related News