यूपी: मेनका गांधी के पशु चिकित्सक से कथित दुर्व्यवहार के ख़िलाफ़ साथी डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन
The Wire
आगरा के एक पशु चिकित्सक का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी ने उन्हें कथित रूप से गालियां देते हुए उनका लाइसेंस रद्द कराने की धमकी दी. इंडियन वेटनरी एसोसिएशन ने भाजपा सांसद से उनकी टिप्पणी वापस लेने और सार्वजनिक माफ़ी की मांग की है.
आगरा/भोपाल: आगरा के एक पशु चिकित्सक का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद मेनका गांधी ने उन्हें गालियां दीं एवं उनका लाइसेंस रद्द कराने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर इस संबंध में ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद विरोध शुरू हो गया जिसमें गांधी ने चिकित्सक एनएल गुप्ता की डिग्रियों पर भी प्रश्नचिह्न लगाया है. वह एक व्यक्ति से उसके कुत्ते की सर्जरी करने की खातिर लिए गए धन को भी लौटाने के लिए कह रही हैं. ऑडियो क्लिप में आवाज की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन चिकित्सक ने आरोप लगाए कि उन्हें सीतापुर की सांसद ने फोन किया था. इस कथित बातचीत के दौरान गांधी ने चिकित्सक के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया जबकि चिकित्सक उन्हें ‘मैडम’ कहते सुनाई दे रहे हैं.More Related News