यूपी में AAP को नोटा से भी कम वोट मिले, लहर की बात ना करें केजरीवाल: स्मृति ईरानी
AajTak
एमसीडी चुनाव की तारीखों को लेकर आप बनाम बीजेपी के बीच जंग जारी है. सीएम केजरीवाल के एक बयान के बाद अब स्मृति ईरानी की तरफ से पलटवार हुआ है.
पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं और नतीजे भी सामने आ गए हैं. लेकिन अभी भी चुनावी माहौल खत्म नहीं हुआ है. अब दिल्ली एमसीडी का रण शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहा है. इस समय एमसीडी चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. एक तरफ आप, बीजेपी पर चुनाव टालने का आरोप लगा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी, आम आदमी पार्टी पर ही एमसीडी का फंड रोकने की बात कर रही है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आप ने लंबे समय से एमसीडी का फंड रोक रखा है. जिन पैसों से सीवेज की समस्या को ठीक किया जाता, जिन पैसों से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाता, आप की सरकार ने उस फंड को ही रोक रखा है. ईरानी ने जोर देकर कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर केजरीवाल ने प्रहार किया है. उनसे अपील है कि गरीब कल्याण के लिए 13 हज़ार करोड़ रुपए न रोके, नगर निगम का रिफॉर्म न रोके.
उनके मुताबिक आप सरकार की तरफ से दिल्ली में सफ़ाई का फंड रोका गया है, पार्क के मेंटेनेंस का जो पैसा है, वो भी निगमों को अभी तक नहीं दिया गया है. ये भी आरोप लगाया गया कि सामुदायिक भवन का पैसा भी अरविंद केजरीवाल रोक कर बैठे हैं. इस सब के अलावा स्मृति ईरानी ने तंज कसते हुए कह दिया कि जो चुनावों में लहर की बात करतें हैं, उन्हें ये भूलना नहीं चाहिए कि यूपी चुनाव में उन्हें नोटा से भी कम वोट मिले हैं. लोकसभा चुनाव भी जो केजरीवाल लड़े थे, वहां पर उन्हें हार मिली थी. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की 70 में से 55 सीट पर जमानत जब्त हो चुकी है.
अब जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी की तरफ से ये पलटवार सीएम केजरीवाल के एक बयान के बाद आया है. केजरीवाल ने कहा था कि एमसीडी का एकीकरण करना कोई उदेश्य नहीं था. अगर ऐसा होता तो पिछले सात साल में वे ये कदम उठा सकते थे. लेकिन इनका उदेश्य तो चुनावों को टालना था. मेरी पीएम नरेंद्र मोदी से अपील है कि चुनाव को कैंसिल ना करवाया जाए, चुनाव आयोग पर दवाब ना बनाया जाए, ऐसा होने पर लोकतंत्र कमजोर होता है. हमे इस देश की रक्षा करनी है. उनके इसी बयान के बाद स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पर निशाना साधा.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय हो चुकी है, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा? क्योंकि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या फिर एकनाथ शिंदे को ही फिर से सीएम की कुर्सी मिलेगी? देखें मुंबई मेट्रो.
महाराष्ट्र चुनावों के नतीजों के बाद यह सवाल बड़ा है कि अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? देवेंद्र फडणवीस की भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है. सवाल यह है कि क्या वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वापस आएंगे या कोई अन्य चेहरे को मौका मिलेगा? लेकिन इन सब सवालों के बीच एक सवाल ये भी कि क्या अब M फैक्टर मतलब मुस्लिम नहीं महिला? देखें