
यूपी में 70 हजार जमीनी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी कांग्रेस, 675 ट्रेनिंग कैम्पों की रूपरेखा तैयार
NDTV India
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है. इसके तहत कांग्रेस यूपी में 70 हजार जमीनी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की योजना में है.
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. राजनैतिक पार्टियां राजनीतिक समीकरणों को साधने के साथ ही साथ संगठन को मजबूत करने में जी जान से जुट गयीं हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन निर्माण के अंतिम पड़ाव पर है. उत्तर प्रदेश के सभी 823 ब्लॉकों की कमेटियां गठित हो गईं हैं. 8134 न्याय पंचायत के अध्यक्ष मुस्तैदी के साथ अपनी कमेटियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. साथ ही साथ अब ग्राम सभा अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.More Related News