यूपी में 15 साल से रह रहे थे दो विदेशी नागरिक, फर्जी आधार कार्ड से बनवा लिया था भारतीय पासपोर्ट
AajTak
उत्तर प्रदेश की हापुड़ जिले (UP Hapur) की पुलिस ने दो ऐसे विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 15 साल से यहां रह रहे थे. इन दोनों विदेशियों ने यहां फर्जी आधार कार्ड से भारतीय पासपोर्ट भी बनवा लिया था. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
यूपी के हापुड़ जिले (UP Hapur) के थाना धौलाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड (Fake Aadhar Card) से भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) बनवाने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक भारतीय पासपोर्ट, एक आधार कार्ड की कॉपी और 2 पासपोर्ट बरामद किए गए हैं. पुलिस (Police) इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार, हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाकर भारतीय पासपोर्ट बनवाने वाले दो विदेशी नागरिकों फैयाज पुत्र जफर आलम और फारुख पुत्र अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है. फैयाज वर्तमान में आसिफ के मकान ग्राम शेखपुर खिचारा थाना धौलाना जनपद हापुड़ में रह रहा था, जबकि ये मूल निवासी बर्मा का है. वहीं फारुख वर्तमान में आबिद प्रधान के मकान ग्राम शेखपुरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ में रह रहा था. फारुख भी बर्मा का रहने वाला है. इन दोनों आरोपियों के कब्जे से भारतीय पासपोर्ट व आधार कार्ड की छाया प्रति बरामद की गई है.
बाराबंकी पुलिस ने पकड़े इंटरनेशनल स्मैक तस्कर, नेपाल व खाड़ी देशों की करेंसी बरामद
इस मामले में हापुड़ के SP दीपक भूकर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी फैयाज ने बताया है कि वह अपने माता-पिता के साथ करीब 15 वर्ष पहले बर्मा से आकर यूपी के अलीगढ़ में रह रहा था. यहीं पर आधार कार्ड बनवा लिया था. इसके पश्चात करीब सात-आठ वर्षों से ग्राम शेखपुर खिचारा थाना धौलाना जनपद हापुड़ के मकान में रहने लगे. मकान बदलने के साथ ही अपना आधार कार्ड का पता बदलवा लिया. फैयाज ने बताया कि वर्ष 2021 में फारुख ने आधार कार्ड और फर्जी दस्तावेजों की सहायता से मेरा भारतीय पासपोर्ट बनवाया था. फारुख के पास पहले से ही भारतीय पासपोर्ट था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.