![यूपी में 1 अप्रैल से Beer हो जाएगी सस्ती, लेकिन शराब के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, लागू होगी नई पॉलिसी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/30/795096-beer.jpg)
यूपी में 1 अप्रैल से Beer हो जाएगी सस्ती, लेकिन शराब के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, लागू होगी नई पॉलिसी
Zee News
उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से नया आबकारी सत्र शुरू हो जाएगा. इस वजह से बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब के नए दाम लागू हो जाएंगे.
नई दिल्ली: UP Beer Price: दिल्ली के करीबी इलाके नोएडा और गाजियाबाद में 1 अप्रैल से जाम टकराना महंगा हो जाएगा. क्योंकि उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से नया आबकारी सत्र शुरू हो जाएगा. नए आबकारी सत्र में यूपी में बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब के नए दाम लागू हो जाएंगे. नए आबकारी सत्र में एक अप्रैल से बीयर सस्ती (Beer) हो जाएगी लेकिन देसी और विदेशी शराब के दाम बढ़ जाएंगे. ये भी पढ़ें-More Related News