यूपी में हिंदू-मुस्लिम विवाद का बताया जा रहा ये वीडियो, छत्तीसगढ़ का है
The Quint
Fact Check। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सांप्रदायिक हिंसा की ये घटना तब शुरू हुई, तब कुछ लोगों ने भगवा झंड़ा उतार दिया था। This incident of communal violence started in Kawardha, Chhattisgarh when some people took down the saffron flag
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भीड़ 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए गाड़ियों को नुकसान पहुंचाती दिख रही है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ में एक हिंदू संगठन ने मस्जिद के ऊपर से झंडा हटा दिया है.दावे में आगे कहा गया है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने जबरन दुर्गा पूजा (Durga Puja) पंडाल में घुसकर धार्मिक समारोह में बाधा डाली थी, इसलिए उसका बदला लेने के लिए ऐसा किया गया है.ADVERTISEMENTहालांकि, हमने पड़ताल में पाया कि ये वीडियो छत्तीसगढ़ के कवर्धा का है, जहां 3 अक्टूबर को कुछ लोगों ने भगवा झंड़ा उतार दिया था. इसके बाद, सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया. स्थानीय लोगों ने रैलियां निकाली, और मुस्लिमों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जिससे हिंसा भड़क गई. इसके बाद, पूरे जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया.दावाकार और बाइक को नुकसान पहुंचाती भीड़ का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है, "प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कस्बे में दुर्गा पूजा के पंडाल में घुस कर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पूजा बंद करवा दी और मां दुर्गा का पताका निकालकर फेंक दिया, उसके बाद हिंदू संगठन सक्रिय हो गए, एक एक मुस्लिम को उनके घरों से निकाल कर बुरी तरह पीटा, मस्जिदों के झंडे उखाड़ कर फेंक दिए गए|"पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)फेसबुक पर किए गए ऐसे दावों के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. इसके अलावा, ट्विटर पर किए गए दावों के आर्काइव आपको यहां और यहां देखने को मिलेंगें.पड़ताल में हमने क्या पायावीडियो को ध्यान से देखने पर हमें तोड़-फोड़ की गई गाड़ी की नंबर प्लेट दिखी. नंबर प्लेट छ्त्तीसगढ़ की थी.नंबर प्लेट से पता चलता है कि गाड़ी छत्तीसगढ़ की है(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)यहां से संकेत लेकर, हमने जरूरी कीवर्ड सर्च करके देखे. हमें 8 अक्टूबर को फेसबुक पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला, जिसके मुताबिक वीडियो कवर्धा हिंसा से जुड़ा है.वीडियो के कैप्शन के मुताबिक मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)3 अक्टूबर को एक स्थानीय शख्श का कुछ लोगों के साथ धार्मिक निंदा को लेकर विवाद हुआ था.घटना के दो दिन बाद, इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया. विश्व हिंदू परिषद (VH...